खुलेआम रोमांस करेगे अनिरुद्ध-झनक, लेकिन फूटा पड़ा दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी…

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पत्रिका न्यूज डेस्क :  स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अबतक आपने सीरियल में देखा कि अनिरुद्ध और अर्शी के संगीत में झनक डांस परफॉर्म करती है। संगीत में आए कुछ गेस्ट झनक की परफॉर्मेंस के बाद उसे पैसे देने स्टेज पर जाते हैं। वो झनक को ये कहते हुए पैसे देते हैं कि नजराना है। इस पर अनिरुद्ध भड़क जाता है और झनक के लिए स्टैंड लेता है।

अर्शी अनिरुद्ध को रोकती भी है, लेकिन फिर भी अनिरुद्ध स्टेज पर जाकर झनक के लिए बोलता है। अनिरुद्ध जब झनक के लिए स्टैंड लेता है तो अर्शी की मां उसे नाचने वाली बुलाती है। इसपर अनिरुद्ध सबके सामने उनकी बोलती बंद करवा देता है। वहीं, वो गेस्ट से कहता है कि वो अपनी जगह पर जाकर बैठ जाएं। अब आप शो में आगे देखेंगे कि सृष्टि झनक को पार्टी के बाद खींचते हुए लेकर आएगी और उसे डाइवोर्स पेपर पर साइन करने को कहेगी।

वहीं, अनिरुद्ध के पापा अनिरुद्ध से डाइवोर्स पेपर पर साइन करने के लिए कहेंगे। क्या डायवोर्स पेपर पर साइन करके अलग हो जाएंगे अनिरुद्ध और झनक? सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट की मानें तो संगीत पर अनिरुद्ध और झनक एक साथ परफॉर्म करेंगे। ये देखकर अर्शी को गुस्सा आएगा। वो जानबूझ कर झनक और अनिरुद्ध के बीच पहुंच जाएगी।

झनक को बुरा महसूस कराने के लिए अर्शी अनिरुद्ध के साथ डांस करेगी। वहीं, झनक अनिरुद्ध और अर्शी को साथ देखकर परेशान होगी। हालांकि, झनक खुलकर अपने प्यार का इजहार अनिरुद्ध से नहीं करेगी। स्टार प्लस के सीरियस झनक में झनक का किरदार निभाया है हिबा नवाब ने। वहीं, अनिरुद्ध के किरदार में नजर आए हैं कृषाल अहूजा। इस सीरियल में अर्शी का किरदार निभाया है चांदनी शर्मा ने।

विज्ञापन