Actress Aishwarya Sharma || ऐश्वर्या ने किया Liplock, कैमरों में कैद रोमांटिक मोमेंट, पति से बिछड़ने पर हुईं इमोशनल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Actress Aishwarya Sharma ||  टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा की बिग बॉस जर्नी खत्म हो चुकी है. कैप्टन ईशा मालवीय ने उन्हें एविक्ट किया. उनके शो से बाहर निकलते वक्त पति नील भट्ट इमोशनल नजर आए. वो ईशा के फैसले को लेकर काफी गुस्से में भी थे. शो से निकलते वक्त ऐश्वर्या और नील ने लिपलॉक किया. उनका ये रोमांटिक मोमेंट बिग बॉस के 150 कैमरों में कैद हो गया है. रियलिटी शो में कपल पहली बार लिपकिस करता दिखा. दोनों की ये किसिंग फोटो फैंस के बीच वायरल हो रही है. लेकिन उन्हें दुख है कि ऐश्वर्या इतनी जल्दी शो से बाहर निकल गईं.

वो एक्ट्रेस को शो में वापस लाने की डिमांड कर रहे हैं. शो से निकलते हुए एक्ट्रेस ने पति को स्ट्रॉन्ग और दमदार गेम खेलने को कहा. उन्होंने खुद को मजबूत दिखाया और रोने का ड्रामा नहीं किया. ईशा मालवीय के अपनी मर्जी से, बिग बॉस के बनाए रूल के खिलाफ जाकर ऐश्वर्या को बाहर निकालने के फैसले की ऐश्वर्या के फैंस ने आलोचना की है. फैंस को उम्मीद है अब नील गेम में एग्रेसिव होकर ईशा से बदला लेंगे. वैसे एक्टर ने ईशा को चुनौती दे दी है, कहा कि वो उनपर वार करेंगे.

विज्ञापन