Ira Khan || प्यार में डूबे आमिर के बेटी-दामाद, बनवाया स्पेशल टैटू, आयरा बोलीं- ये पागलपन है…

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Ira Khan || आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में और डूब गए हैं. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी का अपडेट इंस्टाग्राम के जरिए देती रहती हैं. हाल ही में एक और पोस्ट शेयर किया.  स्टोरी अपडेट कर आयरा ने अपने कंधे पर बनवाए नए कछुए के डिजाइन वाले टैटू की झलक दिखाई.  हालांकि ऐसा उन्होंने अकेले नहीं किया है.

पति नूपुर ने भी वैसे ही स्टाइल का टैटू अपने ट्रायसेप्स पर बनवाया है.  इसे फ्लॉन्ट कर आयरा ने इस आईलैंड का कुछ हिस्सा मैं अपने साथ ले जा रही हूं.  वहीं दूसरी स्टोरी अपडेट में अपने हाथ टैटू शो कर लिखा- ये पागलपन है. मैं पूरा दिन इसे घूरती रहने वाली हूं.  बता दे आमिर की बेटी आयरा उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद हनीमून पर निकली थीं. उन्होंने वहां की कई फोटोज शेयर की.  आयरा ने रेड बिकिनी पहने फोटो शेयर की थी, जहां स्टारकिड का लुक बेहद सिंपल था, फिर भी अंदाज एकदम एलिगेंट लगा. वहीं आयरा ने पति की भी झलक दिखाई थी, जहां वो पूल साइड जैकेट और पैंट पहने दिखे थे. 

आमिर खान की बेटी आइरा खान क्या करती हैं?

आइरा ने अपने पिता आमिर की तरह एक्टिंग की दुनिया में प्रवेश करने की बजाय डायरेक्शन चुना। असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद, आइरा ने 2019 में यूरिपिडेस की मेदा से डेब्यू किया, जिसमें उनके भाई जुनैद खान और हेजल कीच ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वह अगात्सू फाउंडेशन (मेंटल हेल्थ सपोर्ट ग्रुप) का फाउंडर और सीईओ हैं। आइरा खुद डिप्रेशन का शिकार है। वह अक्सर अपनी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करती है। साथ ही दूसरों को जागरूक करना भी नहीं भूलती। 

विज्ञापन