Aamir khan Daughter Marriage || चप्पल-हैरम पैंट में दुल्हन बनीं आयरा, ब्राइडल लुक पर हुईं ट्रोल, पूछा- डिजाइनर कौन है?
न्यूज हाइलाइट्स
Aamir khan Daughter Marriage || बॉलीवुड की हाई-फाई शादियां तो आपने देखी होंगी. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा ने भी शादी कर ली. लेकिन उनकी वेडिंग सबसे अलग रही. आयरा-नूपुर जैसी सिंपल वेडिंग शायद ही इससे पहले कभी बी-टाउन में देखने को मिली है. जितनी लो-प्रोफाइल कपल की शादी थी, उससे भी ज्यादा सिंपल था उनका वेडिंग लुक. 3 दिसंबर को आयरा-नूपुर ने कोर्ट मैरिज की.
यहां नुपुर शेरवानी या कुर्ता पायजामा में नहीं बल्कि जिम वियर में अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे थे. आपने किसी दूल्हे को इस गेटअप में आज से पहले नहीं देखा होगा. शादी के बाद कपल की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी हुई. यहां नूपुर ने ब्लू कुर्ता पायजामा और कोल्हापुरी चप्पल पहनी. उनकी पत्नी आयरा का लुक भी सबसे यूनीक था. आयरा नॉर्मल दिनों में जितनी सिंपल रहती हैं, उनका ब्राइडल लुक भी वैसा ही था. क्या कोई इमेजिन कर सकता है दुल्हन ने कोल्हापुरी चप्पल पहनी हो.
लेकिन आयरा ने ऐसा किया. वो अपने स्वैग में दिखीं. उनका मेकअप भी मिनिमल था. जितना सिंपल आयरा अपने लुक को रख सकती थीं उन्होंने रखा. स्टारकिड ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहनीं. बल्कि ब्लैक स्पोर्ट्स वॉच कैरी की. टीका, पोल्की नेकलेस और लॉन्ग ईयरिंग्स में वो सजी धजी. आयरा ने न लंहगा पहना न साड़ी. स्टारकिड ने पेस्टल पिंक हैरम पैंट पहनी. जिसपर सिल्वर एंब्रॉयडरी हुई थी. हैरम पैंट को उन्होंने turquoise वेल्वेट ब्लाउज और पेस्टल पिंक नेट दुपट्टे संग टीमअप किया.
फैंस आयरा की स्टीरियोटाइप तोड़ने पर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन ट्रोल्स ने स्टारकिड के वेडिंग लुक पर कमेंट किया हैं. वो पूछ रहे हैं- आयरा का डिजाइनर कौन है? शख्स ने लिखा- आयरा का कोई ड्रेसिंग सेंस नहीं है. किसी ने लिखा- जीरो फैशन सेंस. यूजर ने पूछा- ये कैसे बेटी-दामाद हैं. शख्स का कहना है- ये इतने अमीर हैं और चप्पल पहनी है. ट्रोलर ने कहा- अलादीन के अलिफ लैला की याद आ गई. यूजर्स का कहा है- RIP वेडिंग ड्रेसिंग. RIP शादी. शादी को भी मजाक बना दिया.
aamir khan, ira khan, nupur shikhare,reena dutta, aditi rao hydari, aamir khan wife, kiran rao, aamir khan daughter, ira khan wedding, saira banu, ira khan, agenupur shikhare age, amir khan, junaid khan, ira khan husband, aamir khan daughter wedding, nupur shikhare net worth, ira khan mother, amir khan wife, aamir khan age, who is nupur shikhare, aamir khan children, nupur shikhare biography, nupur shikhare wikipedia, aamir khan daughter marriage,
विज्ञापन