Emergency Alert System:क्या आपके फ़ोन पर भी आया इमरजेंसी अलर्ट? जानिए वजह…

Patrika News Himachal
1 Min Read

Emergency Alert System:क्या आपके फोन में भी इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम है? यदि यह सच है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैसेज को देखकर लोगों को लगता है कि कोई इमरजेंसी नहीं हुई है। पर ऐसा नहीं है। आइए जानते हैं कि इस संदेश का उद्देश्य क्या है।

दरअसल, बहुत से उपयोगकर्ताओं के फोन पर इमरजेंसी का मैसेज आया है। भारत सरकार एक अलर्ट प्रणाली को देख रही है, जिसके लिए इस मैसेज भेजा गया है। देश भर में कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर यह अलर्ट आया है। इमरजेंसी अलर्ट के नाम से ये मैसेज देश भर में कई यूजर्स को आया है। इमरजेंसी अलर्ट: तीव्र फ्लैश के साथ इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया।

National Disaster Management Authority इन मैसेजों को पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम में शामिल कर रही है। इमरजेंसी के समय लोगों को अलर्ट करने के लिए यह प्रणाली लागू होगी।

Patrika News Himachal
Aaj Ka Rashifal 8 December 2023 || आज इन राशि वालों को खान- पान की गलत आदतें पड़ सकती है भारी, रखें सेहत का ध्यान