बड़ी उपलिब्ध || दुकानदार की बेटी बनी भारतीय सेना में लैंफ्टिनैंट, पूरा किया सपना
शिवानी ठाकुर मिल्ट्री नर्सिंग सर्विसेज टैस्ट पास करके भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बनी
शिवानी ने बताया कि उसने 14 जनवरी को टेस्ट दिया था और 14 मार्च को उसका रिजल्ट आया और वह इसमें पास हो गई।इसके बाद 18 मार्च को पर्सनल टेस्ट और 19 मार्च को मेडिकल कराया गया
बड़ी उपलिब्ध || अब एक छोटे से गांव और छोटे दुकानदार (shopkeeper) .की बेटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है, जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर है।शिवानी ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपनी मेडिकल (medical) की शिक्षा हिम अकादमी स्कूल से जामा-2 तक पूरी की है। इसके बाद उन्होंने मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज शिमला से 4 साल तक बीएससी नर्सिंग (bsc nursing) की पढ़ाई की।
इसके बाद शिवानी ने जयपुर के कॉन्सेप्ट आरएनए कोचिंग सेंटर में टेस्ट की तैयारी की। शिवानी ने बताया कि उसने 14 जनवरी को टेस्ट दिया था और 14 मार्च को उसका रिजल्ट (result) आया और वह इसमें पास हो गई।इसके बाद 18 मार्च को पर्सनल टेस्ट (personal test) और 19 मार्च को मेडिकल कराया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति पत्र मिला है। 5 अगस्त को मैं गुवाहाटी में सेना के 151वें अस्पताल में शामिल हो जाऊंगा। शिवानी ने कहा कि भारतीय सेना (Indian army) में शामिल होना उनका बचपन का सपना था, जो आज पूरा हो गया है।वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता (parents) को देते हैं।