skip to content

GK Quiz In Hindi: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?

An image of featured content फोटो: PGDP

GK Quiz In Hindi:  आजकल किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लाए हैं, जो शायद आपने पहले कभी नहीं पढ़े होंगे। अगर आप इन सवालों के जवाब पहले से जानते हैं, तो यह आपके लिए रिवीजन का भी एक अच्छा तरीका हो सकता है।

सवाल – कब्रिस्तान के पास कौन सा पेड़ लगाना चाहिए?
जवाब – कहा जाता है कि कब्रिस्तान के पास इमली का पेड़ लगाना चाहिए. 

सवाल – मोर का जीवनकाल कितने समय का होता है?
जवाब – मोर का जीवनकाल करीब 15 सालों का होता है.

सवाल – वो कौन सी चीज है, जिसे हम देख सकते हैं पर छू नहीं सकते?
जवाब – दरअसल, हम सपने देख सकते हैं, पर उसे छू नहीं सकते हैं.

सवाल – वो कौन सी चीज है, जो खाने से पहले दिखाई नहीं देती?
जवाब – दरअसल, वो चीज है ठोकर, जो किसी भी इंसान को खाने पहले दिखाई नहीं देती.

सवाल – क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं.
जवाब – पूरी दुनिया में कुल 195 देश हैं. 

सवाल – इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
जवाब –  पुराणों और शास्त्रों के अनुसार, सोना एक पवित्र धातु है, जिसे आत्मा की शुद्धि और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. इंसान के मरने के बाद उसके मुंह में सोने का टुकड़ा रखने से मृतक को मोक्ष मिलता है और वह बार-बार जन्म-मरण की प्रक्रिया से मुक्त होता है. 

Topics:
शेयर करें:
Next Story