General Knowledge Trending Quiz || कौन-सा जीव बिना भोजन के 30 साल तक जिंदा रह सकता है?
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Trending Quiz || जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.
सवाल 1 – कौन-सा जीव बिना भोजन के 30 साल तक जिंदा रह सकता है?
जवाब 1 – डीडब्ल्यू (DW) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘वॉटर बीयर’ यानी टार्डिग्रेड्स (‘Water Bear’ i.e. tardigrades)बिना भोजन के 30 वर्षों तक जीवित रह सकता है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में भारत में कुल कितने राज्य हैं?
जवाब 2 – दरअसल, वर्तमान में भारत में कुल 28 राज्य हैं.
सवाल 3 – दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब 3 – दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी (Vatican City)है.
सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर “सूरज का देश” के नाम से किस देश को जाना जाता है?
जवाब 4 – दरअसल, सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान (Japan)को जाना जाता है.
सवाल 5 – बताएं भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 5 – बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ (Tiger) है.
सवाल 6 – बताएं आखिर वो कौन सा देश है, जिसे सांपों का देश कहा जाता है?
जवाब 6 – दरअसल, ब्राजील (Brazil) ही वो देश है, जिसे सांपों का देश कहा जाता है.
सवाल 7 – भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में होता है?
जवाब 7 – भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा केरल (Kerala) में होता है.
सवाल 8 – भारत की प्रमुख नदियों के क्या नाम हैं?
जवाब 8 – सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा, गोदावरी, नर्मदा और कृष्णा भारत की प्रमुख नदिया हैं.
सवाल 9 – गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब 9 – गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री से होता है.