General Knowledge Questions || कौन सी भाषा है जिसे सीधा पढ़ो या उल्टा कोई फर्क नहीं पड़ता, 5 अक्षर का है नाम
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Questions || जैसा कि सभी जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे (SSC, Banking, Railways) और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को पूरी तरह से पढ़ें और उनका जवाब दें। हालाँकि, सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं; फिर भी, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1 – भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है?
जवाब 1 – इसे दुनिया में सबसे प्राचीन और सबसे पुराने खेलों में से एक माना जाता है, भारत में कुश्ती (Wrestling) का एक शानदार अतीत है. मध्य युग के दौरान कुश्ती का खेल भारत में कई शताब्दियों पहले शुरू हुआ था.
जवाब 2 – लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन, (Liverpool Street Station,) इंग्लैंड- इस स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई. बता दें कि इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है.
सवाल 3 – सबसे ज्यादा लोहा किस सब्जी में पाया जाता है?
जवाब 3 – सबसे ज्यादा लोहा मेथी (Fenugreek) में पाया जाता है.
सवाल 4 – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 4 – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी (Jalebi) है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.
सवाल 5 – वो कौन सी भाषा है, जिसका नाम सीधा पढ़ो या उल्टा कोई फर्क नहीं पड़ता?
जवाब 5 – उस भाषा का नाम मलयालम (Malayalam) है, इसे सीधा या उल्टा पढ़ने पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
विज्ञापन