skip to content

GK Quiz: किस राजा ने अपने पिता की हत्या करके अपनी मां से शादी की थी ?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

GK Quiz:  जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exams) में पूछे जाते हैं। हम आपके लिए एक बार फिर जीके क्विज (GK Quiz) लेकर हाजिर हैं।इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं पढ़ा या सुना होगा, लेकिन कुछ के जवाब (Answers) आप बहुत अच्छे से जानते होंगे। आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब (Answer) देने की कोशिश जरूर करें, इससे आपका जीके (GK) और भी स्ट्रॉन्ग (Strong) होगा।

सवाल 1 – बताएं आखिर क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा और सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?
जवाब 1 – दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) क्षेत्रफल (Area) के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. इसका क्षेत्रफल लगभग 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है. वहीं, गोवा (Goa)  क्षेत्रफल (Area)  के आधार पर भारत का सबसे छोटा राज्य है. इसका क्षेत्रफल (Area) लगभग 3,702 वर्ग किलोमीटर है.

सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की स्थापना कब हुई थी और इसका मुख्यालय कहां है?
जवाब 2 – बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी. यह द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के बाद शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से स्थापित हुआ था. इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क (New York) शहर, अमेरिका में स्थित है.

सवाल 3 – बताएं आखिर भारत में पंचायती राज व्यवस्था कब और किस संविधान संशोधन के तहत लागू हुई?
जवाब 3 – दरअसल, भारत में पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System) 24 अप्रैल 1993 को 73वें संविधान संशोधन के तहत लागू हुई थी.

सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
जवाब 4 – बता दें कि सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति (Jupiter) है. बृहस्पति का Diameter लगभग 1,43,000 किलोमीटर है, जो पृथ्वी से लगभग 11 गुना बड़ा है. इसके अलावा इसमें 79 से अधिक चंद्रमा हैं, जिनमें सबसे बड़ा गैनिमीड (Ganymede) है, जो स्वयं बुध ग्रह (Mercury) से बड़ा है.

सवाल 5 – किस राजा ने अपने पिता की हत्या करके अपनी मां से शादी की थी?
जवाब 5 – दरअसल, थेब्स के राजा ओडिपस (Oedipus) ने अपने पिता की हत्या कर दी थी और अपनी मां से विवाह कर लिया था.