WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram Telegram VIRU RANA
Pangi Ghati Danik Logo

Trending GK Quiz : भारत का वो कौन सा राज्य है, जहां जाने के लिए भारतीय नागरिकों को भी लेनी पड़ती है सरकार से परमिशन?

An image of featured content फोटो: PGDP

Trending GK Quiz :  भारत में किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा में जनरल नॉलेज और स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप इन प्रश्नों का जवाब देकर स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं। आप जानते होंगे कि एसएससी, रेलवे, बैंकिंग और अन्य परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप परीक्षा में जनरल नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं। परीक्षा से पहले भी आप हमारे प्रश्नों को नोट करके रख सकते हैं।

सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत की पहली महिला आईएएस ऑफिसर कौन थीं?
जवाब 1 – दरअसल, भारत की पहली महिला आईएएस ऑफिसर अन्ना राजम मल्होत्रा (Anna Rajam Malhotra) थीं.

सवाल 2 – बताएं आखिर द स्ट्रगल इज माय लाइफ (The struggle is my life) के लेखक कौन हैं?
जवाब 2 – बता दें कि द स्ट्रगल इज माय लाइफ के लेखर नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) थे. 

सवाल 3 – भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में देश के अध्यक्ष पद को कौन संभालता है?
जवाब 3 – दरअसल, राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में देश के अध्यक्ष पद को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) संभालते हैं. 

सवाल 4 – आखिर भारत में कॉफी का सबसे अधिक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 4 – बता दें कि भारत के कर्नाटक राज्य में कॉफी सबसे अधिक उत्पादन होता है. 

सवाल 5 – भारत का वो कौन सा राज्य है, जहां जाने के लिए भारतीय नागरिकों को भी लेनी पड़ती है सरकार से परमिशन?
जवाब 5 – दरअसल, भारत के वो राज्य हैं मिजोरम (Mizoram), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और नगालैंड (Nagaland) की. अगर यहां पर भारत के नागरिकों को भी घूमने या जॉब करने के लिए जाना है, तो उन्हें वहां की राज्य सरकार से ‘इनर लाइन परमिट’ लेना होगा.

Advertisement
Topics:
Next Story