Trending GK Quiz : कौन सा है भारत का वो इकलौता राज्य, जहां के लोगों को नहीं देना पड़ता Income Tax?
Trending GK Quiz : भारत में किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा (competitive exam) में जनरल नॉलेज (General Knowledge) और स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप इन प्रश्नों का जवाब देकर स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज(General Knowledge) सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं। आप जानते होंगे कि एसएससी, रेलवे, बैंकिंग (SSC, Railways, Banking) और अन्य परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप परीक्षा में जनरल नॉलेज (General Knowledge)सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं। परीक्षा से पहले भी आप हमारे प्रश्नों को नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1 - बताएं आखिर भारत पर हमला करने वाला पहला मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था?
जवाब 1 - दरअसल, भारत पर हमला करने वाला पहला मुस्लिम आक्रमणकारी "मोहम्मद बिन कासिम" ("Mohammed Bin Qasim") था.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किस व्यक्ति ने विटामिन (Vitamin) की खोज की थी?
जवाब 2 - बता दें विटामिन की खोज कासिमिर फंक (Casimir Funk) द्वारा की गई थी.
सवाल 3 - बताएं आखिर विश्व में सबसे पहले किस महिला ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी?
जवाब 3 - दरअसल, विश्व में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली सबसे पहली महिला का नाम जंको ताबेई (Junko Tabei) था, जो जापान की रहने वाली थीं.
सवाल 4 - पीलिया (Jaundice) नामक बीमारी का संबंध हमारे शरीर के किस अंग से होता है?
जवाब 4 - बता दें कि पीलिया का संबंध हमारे लिवर (Liver) से होता है.
सवाल 5 - कौन सा है भारत का वो राज्य, जहां के लोगों को नहीं देना होता Income Tax?
जवाब 5 - दरअसल, भारत का वो इकलौता राज्य है सिक्किम (Sikkim), जहां के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता. दरअसल, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 372 (F) के मुताबिक, सिक्किम के लोगों को टैक्स के नियमों से बाहर रखा गया है.