General Knowledge Quiz || दुनिया में वो एकमात्र कौन सा देश है, जिसका इंटरनेशनल बॉर्डर 14 देशों के साथ लगता है?
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Quiz || आज हम फिर आपके लिए एक ऐसा सवाल लेकर आए है, जो अस्कर परीक्षा में पूछा जाता है और हमेशा ज्यादातर बच्चे इस सवाल का सही जवाब देने से चूक जाते हैं. आज का यह सवाल किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम (competitive exam) के लिहाज से काफी महत्वपू्र्ण है. आज एक बार फिर आपको अपनी देश-दुनिया की नॉलेज(Knowledge) का टेस्ट देना है.
सवाल 1 – दुनिया में सबसे लंबी रेखा वाला देश कौन सा है?
जवाब 1 – कनाडा (Kanada) की विश्व में सबसे लंबी तट रेखा (202, 080 किमी) है.
जवाब 2 – भूमि सीमा: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)के साथ कनाडा (Kanada)की सीमा 8,890 किमी पर दुनिया की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा(international border) है.
सवाल 3 – दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर कौन है?
जवाब 3 – दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई (Highest) पर स्थित सियाचिन (Siachen) सबसे खतरनाक बॉर्डर (dangerous border) माना जाता है. यहां पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) दोनों की सीमा भारत (India) के साथ मिलती है.
सवाल 4 – दुनिया का सबसे बड़ा बॉर्डर कौन सा है?
जवाब 4 – चीन की सीमा रेखा कुल लंबाई 22,117 किलोमीटर है .
सवाल 5 – सबसे छोटी बॉर्डर लाइन कौन सी है?
जवाब 5 – स्पेन और मोरक्को (Spain and Morocco) के बीच बना बॉर्डर केवल 74 मीटर लंबा है. पेनॉन डे वेलेज डे ला गोमेरा (Peñon de Velez de la Gomera)को दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर (small border) माना जाता है.
सवाल 6 – आपको बस यह बताना है कि किस देश का इंटरनेशनल बॉर्डर (international border) दुनिया के सबसे ज्यादा देशों के साथ जुड़ता है?
जवाब 6 – बता दें कि दुनिया में चीन (China) ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसका दुनिया के सबसे ज्यादा देशों के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर (international border) जुड़ा हुआ है.चीन की सीमाएं 14 देशों – अफगानिस्तान, भूटान, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लाओस, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और वियतनाम (Afghanistan, Bhutan, India, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Laos, Mongolia, Myanmar, Nepal, North Korea, Pakistan, Russia, Tajikistan and Vietnam.) के साथ जुड़ी हुई हैं.