WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

General Knowledge Trending Quiz : दुनिया का वो कौन सा इकलौता पक्षी है, जो रिवर्स गियर में भी उड़ सकता है?

An image of featured content फोटो: PGDP

General Knowledge Trending Quiz :  जैसा कि सभी जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे (SSC, Banking, Railways) और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को पूरी तरह से पढ़ें और उनका जवाब दें। हालाँकि, सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं; फिर भी, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।

सवाल 1 – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब 1 – दरअसल, वो चीज है लौंग.(Clove)  एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, .(Clove) जिसे खाया जाता है.

सवाल 2 – बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 2 – बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, (candle) जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 3 –  आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब 3 – दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.

सवाल 4 – महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 4 – बता दें कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य (State of Gujarat) में हुआ था.

सवाल 5 – आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 5 – दरअसल, शेरनी (Lioness) ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा (milk is the most expensive)  बिकता है.

सवाल 6 –  दुनिया का वो कौन सा इकलौता पक्षी है, जो रिवर्स गियर में भी उड़ सकता है?
जवाब 6 –  बता दें, कि पीछे की ओर उड़ान भरने वाले और अद्भुत क्षमताओं से भरे इस पक्षी का नाम हमिंगबर्ड (hummingbird) है.

Topics:
Next Story