General Knowledge Trending Quiz || कौन-सा जानवर अपने आंसुओं के लिए प्रसिद्ध है?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

General Knowledge Trending Quiz || जनरल नॉलेज सिर्फ इंटरव्यू या एग्जाम देने के लिए नहीं है। जीके, अगर आप अच्छे होंगे तो आप किसी भी मुद्दे पर लोगों से बात करने में सक्षम होंगे और उनके सवालों पर तर्कपूर्ण जवाब देने में सक्षम होंगे। जीके के सवाल और उनके उत्तर यहाँ आपको बताएंगे।

सवाल 1 – कौन-सा जानवर अपने आंसुओं के लिए प्रसिद्ध है? 
जवाब 1 –  दरअसल, ‘घड़ियालही वो जानवर है, जो अपने आंसुओं के लिए प्रसिद्ध है. जैसे- ‘घड़ियाली आंसू बहाना’.

सवाल 2 – दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब 2 – दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर (polar bear) है.

सवाल 3 – दुनिया का कौन सा देश सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करता है?
जवाब 3 – चीन (china) दुनिया का सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने वाला देश है.

सवाल 4 – कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 4 – कुत्ते के काटने से रेबीज (rabies) होता है.

सवाल 5 – भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है?
जवाब 5 – भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.

सवाल 6 – पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है?
जवाब 6 – पोस्टमैन के नाम से कबूतर (Pigeon) प्रसिद्ध है.

सवाल 7 – भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है?
जवाब 7 – बरगद (Banyan) का पेड़ भारत का राष्ट्रीय पेड़ है.

सवाल 8 – दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?
जवाब 8 – साहीवाल गाय एक मवेशी नस्ल (Sahiwal cow is a cattle breed) है और इसे भारत में सबसे अच्छी दुधारू पशु नस्लों में से एक माना जाता है. मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश में पाई जाती हैं. इस नस्ल की गाय का दूध सबसे मीठा होता है.