UP Board 10th Topper || मूंछों को लेकर मजाक बनी हाईस्कूल टॉपर प्राची हुई मायूस, बोली- इससे अच्छा होता मैं…

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

UP Board 10th Topper || उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले (Sitapur district of Uttar Pradesh) की Prachi निगम नें UP Board 10वीं की टॉपर हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स (students) को पीछे छोड़ Prachi निगम ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किया। अपनी प्रतिभा के बदौलत टॉपर बन Prachi social media पर वायरल हुई तो उनके चेहरे पर उगे बालों को लेकर लोग ट्रोल करना शुरू कर दिए। अब Prachi को इस वजह से social media पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा जिससे वह काफी मायूस हैं। Prachi निगम ने कहा कि अच्छा होता कि मेरे एक दो नंबर कम ही आए होते। बता दें Prachi ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल (UP Board High School) की परीक्षा में 600 में से 591 अंक हासिल प्राप्त कर टॉप किया।

यूपी बोर्ड परीक्षा दसवीं (up board exam 10th) की टॉपर Prachi निगम नें bbc hindi  से बात करते हुए बताया कि मेरे शारीरिक बनावट के चलते Video बहुत ज्यादा वायरल हो गया और लोग अब कमेंट करने लगे कि ये कैसी लड़की है जिसके चेहरे पर काफी बाल हैं। उस वजह से ट्रेंडिंग (trending) पर भी आ गई। अगर एक दो नंबर कम हो जाते तो टॉप पर न आती और इतना फेमस भी नहीं होती और यही ज्यादा ठीक रहता। बालों के लिए मुझे काफी ट्रोल किया गया है। Prachi ने आगे कहा मेरे पहले नंबर पर आने के बाद शायद लोगों ने पहली बार देखा कि लड़कियों के भी बाल होते हैं। उन्हें अजीब लगा होगा और इसीलिए ऐसे ऐसे कमेंट्स किए गए।

Prachi नें आगे कहा हालांकि कई अच्छे लोगों ने भी कमेंट्स किए कि हॉर्मोनल डिसीज (hormonal disease) की वजह से चेहरे पर बाल हैं। मैंने जब देखा कि लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि चेहरे को लेकर पहले से ही लोगों को फेस करते आ रहे हैं। लोगों को ऐसे कमेंट्स नहीं करने चाहिए थे। हालांकि, लोग जैसा सोच पा रहे थे वह वैसा ही कमेंट कर रहे थे। कोई किसी को कहता है तो बुरा तो लगता ही है।

आपको बता दें पिछले दिनों जारी हुए यूपी बोर्ड 10वीं (up board 10th) के परिणाम में कुल 89.55 प्रतिशत स्टूडेंट्स (percentage students) पास हुए हैं। Prachi निगम ने सीतापुर (Sitapur) के बाल विद्या कॉलेज से पढ़ाई की और परीक्षा टॉप (exam top) करने के बाद Prachi निगम ने काफी खुशी जाहिर किया। उन्होंने कहा मैं अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता (Parents) को देती हूं। वह भविष्य में अपना करियर इंजीनियरिंग (career engineering) के क्षेत्र में बनाना चाहती हैं। Prachi निगम के पिता नगर निगम पालिका (municipal corporation)  में निर्माण कार्यों की ठेकेदारी का कार्य करते हैं। Prachi निगम की मां एक हाउस वाइफ हैं। Prachi का एक छोटा भाई और बहन भी है जो कि दोनों हाई स्कूल में ही पढ़ते हैं।