skip to content

Trending Quiz || किस भारतीय क्रिकेटर को 2023 के ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Trending Quiz || जनरल नॉलेज सिर्फ इंटरव्यू या एग्जाम देने के लिए नहीं है। यदि आपकी जीके अच्छी होगी तो आप किसी भी मुद्दे पर लोगों से बात करने में ज्यादा आश्वस्त होंगे। साथ ही आप सही तर्क से जवाब दे सकेंगे। यहां हम जीके के सवाल और उनके उत्तरों को बताने जा रहे हैं।

सवाल 1 – भारत का पहला अखबार कौन सा था?
जवाब 1 – देश के पहले अखबार को शुरू करने का श्रेय जाता है आयरिशमैन जेम्स ऑगस्टस हिक्की को. नाम था ‘द बंगाल गजट’.

सवाल 2 – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कहां से शुरू हुई थी?
जवाब 2 – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हरियाणा से शुरू हुई थी.

सवाल 3 – डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 3 – डूबते हुए सूरज का देश नॉर्वे को कहा जाता है.

सवाल 4 – 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री कहां झंडा फरहराते हैं?
जवाब 4 – 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फरहराते हैं.

सवाल 5 – भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?
जवाब 5 – भारत में शेर को खरीदना जुर्म है.

सवाल 6 – ज्यादा तेल खाने से इंसान को कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 6 – ज्यादा तेल खाने से इंसान को कब्ज हो सकती है.

सवाल 7 – किसानों का दोस्त किस जीव को कहा जाता है?
जवाब 7 – केंचुआ को किसानों का दोस्त कहा जाता है.

सवाल 8 – बताएं आखिर Colgate किस देश की कंपनी है?
जवाब 8 – दरअसल, Colgate अमेरिका की कंपनी है.

सवाल  9 –  किस भारतीय क्रिकेटर को 2023 के ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा?
जवाब 9 –  मोहम्मद शमी को 2023 के ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा