Trending Quiz || वो कौन-सी चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?
न्यूज हाइलाइट्स
Trending Quiz || चाहे वह सरकारी नौकरी (government job) हो या प्राइवेट नौकरी (private job) सभी उम्मीदवारों का आईक्यू लेवल जांचना एक आम बात हो गई है।इसमें इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो किसी भी सामान्य पढ़े-लिखे व्यक्ति को जानना चाहिए। आज हम आपको 5 ऐसे सवालों (questions) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
सवाल1- वो कौन-सी चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?
जवाब 1 – दरअसल, बिना बुझा हुआ चूना एक ऐसी चीज (thing) है, जो पानी में डालने पर वह गर्म हो जाता है. जब इसमें पानी मिलाया जाता है, तो इससे कैल्शियम हाइड्रोक्साइड यानी, बुझा हुआ चूना बन जाता है. इससे तेज ऊष्मा रिलीज होती है, और पानी भी गर्म हो जाता है.
सवाल 2 – कौन सा फल बैक्टीरिया (bacteria ) को मार देता है?
जवाब 2 – नींबू बैक्टीरिया को मार देता है.
सवाल 3 – छोटा भारत (chota Bharat) किस देश को कहा जाता है?
जवाब 3 – फिजी को छोटा भारत कहा जाता है.
सवाल 4 – पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
जवाब 4 – पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई (National sweet) गुलाब जामुन है.
सवाल 5 – बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 5 – बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य (producing state) असम है.
सवाल 6 – कौन सा जानवर सारा काम अपनी नाक से करता है?
जवाब 6 – हाथी अपना सारा काम नाक (nose) से करता है.
सवाल 7 – रविवार की छुट्टी (holiday) को किस देश ने शुरू किया था?
जवाब 7 – असल में 1843 में अंग्रेजों के गवर्नर जनरल ने सबसे पहले इस आदेश को पारित किया था. ब्रिटेन में सबसे पहले बच्चों को रविवार की छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया गया थाl
विज्ञापन