skip to content

Trending Quiz : क्या आपको पता है, कि मरने के बाद भी कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है?

An image of featured content फोटो: PGDP

Trending Quiz : क्विज आजकल बढ़ाई का एक महत्वपूर्ण टूल बन कर उभर रहा है। ये एक प्रणाली है जिसकी मदद से प्रतिभागी अपने जीके को बहुत कम समय में बना सकते हैं। यही कारण है कि हमारे पास ट्रेंडिंग क्विज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न भी हैं, जो आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। 

सवाल  1 – मरने पर हार्ट को कितनी देर में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है.  
जवाब  1 – मरने के 6 घंटे के बाद हार्ट निकालकर दूसरे मरीज को लगाना जरूरी होता है. 

सवाल 2 – बताएं भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले कितान बड़ा है?
जवाब 2 – बता दें कि भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले लगभग 4 गुना बड़ा है.

सवाल 3 – फ्रिज का दूध पीने से क्या होता है?
जवाब 3 – ठंडा दूध पीने से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. ठंडा दूध इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचा सकता है. 

सवाल 4 – कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?
जवाब 4 – करेले को छिलकों, मटर के दानों, ग्वार फली और हरी-हरी मेथी को सुखाकर घर में रखा जा सकता है.

सवाल 5 – आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते?
जवाब 5 – दरअसल, वो चीज है कफन, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते.

सवाल 6 – बताएं, मरने के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब  6 – मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.

सवाल 7 – क्या आपको पता है, कि मरने के बाद भी कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है?
जवाब 7 – दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं. 

शेयर करें:
Next Story