Trending Quiz || कौन-सा फल नसों को मजबूत करता है?
न्यूज हाइलाइट्स
Trending Quiz || क्विज एक प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में जानकारी प्राप्त करते हैं। इससे लोगों का सामान्य ज्ञान बढ़ता है, साथ ही इसके प्रश्न आम जीवन में और प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। आज हम आप से कुछ ऐसे ही विशिष्ट प्रश्न पूछेंगे और उनके उत्तर भी देंगे।आजकल, लोग ज्ञान को बढ़ाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। क्विज इनमें से सबसे आधुनिक और प्रभावी है। यह लोगों की सामान्य ज्ञान को मजबूत करता है और उनका सामना ऐसे प्रश्नों से करता है जो उनकी समझ से परे हैं। परीक्षा के प्रश्नों की एक विशिष्ट विशेषता यह है कि उनके उत्तर अतरंगी होते हैं। आज हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछने जा रहे हैं जो आपकी जानकारी को बढ़ाते हैं।
सवाल 1 – रोज शाम को आती हूं मैं रोज सवेरे जाती हूं, नींद ना मुझको कभी समझना, फिर भी तुम्हें सुलाती हूं?
जवाब 1 – इसका जवाब रात है. जो रोज शाम को आती है और सवेरे जाती है.
सवाल 2 – कौन सा जीव सबसे ज्यादा खाना खाता है?
जवाब 2 – ब्लू व्हेल सबसे ज्यादा खाना खाती है.
सवाल 3 – दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 3 – दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो गैली ने किया था
सवाल 4 – डेथ होने के बाद लिवर कितनी देर तक जीवित रहता है?
जवाब 4 – डेथ होने पर लिवर 12 घंटे तक जीवित रहता है. इस अवधि में उसका ट्रांसप्लांट करना होता है.
सवाल 5 – मरने पर हार्ट को कितनी देर में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है.
जवाब 5 – मरने के 6 घंटे के बाद हार्ट निकालकर दूसरे मरीज को लगाना जरूरी होता है.
सवाल 6 – बताएं ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां नहीं हैं; मंडी से लाई जाती है दुल्हन?
जवाब 6 – दरअसल, दुनिया में बुल्गेरिया (Bulgaria) वो ऐसा देश है, जहां लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा कम है. इसलिए यहां लड़कियों की मंडी लगती हैं. लोग यहां आकर लड़की को अपनी दुल्हन के रूप में खरीद कर ले जाते हैं.
सवाल 7 – कौन-सा फल नसों को मजबूत करता है?
जवाब 7 – धमनियों, रक्त वाहिकाओं और नसों को हेल्दी रखने के लिए अनार के जूस का सेवन करना अच्छा ऑप्शन माना जाता है.