SBI PO 2025 Recruitment: अगर आप बैंकिंग (Banking) क्षेत्र में नौकरी (Job) करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) के 541 पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) जुलाई-अगस्त में और मुख्य परीक्षा (Main Exam) सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। सभी चरणों के बाद फाइनल रिजल्ट (Final Result) नवंबर-दिसंबर 2025 में घोषित होगा।
हिमाचल (Himachal) में प्रीलिम्स के लिए बिलासपुर (Bilaspur), हमीरपुर (Hamirpur), कांगड़ा (Kangra), कुल्लू (Kullu), मंडी (Mandi), शिमला (Shimla) और ऊना (Una) में परीक्षा केंद्र होंगे। मेन्स परीक्षा के लिए शिमला, बिलासपुर और हमीरपुर में सेंटर होंगे। प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंकों (Marks) की होगी, जिसमें उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय मिलेगा। इसमें अंग्रेजी (English Language) के 30, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude) के 35 और रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) के 35 सवाल होंगे। मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसका समय 3 घंटे होगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT Mode) होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।
SBI PO 2025 Recruitment: उम्र और योग्यता: कौन कर सकता है आवेदन?
01 अप्रैल 2025 तक उम्मीदवार की उम्र (Age) 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। यानी, जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद न हुआ हो (दोनों तिथियां शामिल हैं)। शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) के तौर पर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (Recognized University) से स्नातक (Graduation) अनिवार्य है। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे 30 सितंबर 2025 तक स्नातक की डिग्री पूरी कर लें। इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) धारकों को भी 30 सितंबर 2025 तक डिग्री पूरी करनी होगी। इस भर्ती में मेडिकल (Medical), इंजीनियरिंग (Engineering), चार्टर्ड अकाउंटेंसी (Chartered Accountancy), कॉस्ट अकाउंटेंसी (Cost Accountancy) जैसे कोर्स वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं। आवेदन केवल SBI की करियर वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाकर ही किया जा सकता है।
पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या UPI के ज़रिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
SBI PO 2025 Recruitment: इतने पदों पर होगी भर्ती
कुल पद – 541, जिनमें
- 500 पद नियमित (Regular)
- 41 बैकलॉग (Backlog)
वर्गानुसार पद:
- SC – 75,
- ST – 37,
- OBC – 135,
- EWS – 50,
- Unreserved – 203
बैकलॉग में – SC – 5, ST – 36 पद शामिल हैं।