GK Quiz In Hindi || सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? ये रहा जवाब

GK Quiz In Hindi || सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? ये रहा जवाब

GK Quiz In Hindi || नौकरी में जनरल नॉले(general Knowledge) के बिना ऐसा होना बहुत मुश्किल है। आज हम आपको सामान्य ज्ञान देने जा रहे हैं जो आपको काम में मदद कर सकता है। मदद आपसे किसी भी तरह के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ सकती है। इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी, उतनी अधिक संभावना होगी कि आप नौकरी पाने में कामयाब होंगे। यही कारण है कि हम जीके के सवाल और उनके जवाब आपको बता रहे हैं।

सवाल 1 - भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है?
जवाब 1 - भारत का नेपोलियन समुद्रगुप्त (Samudragupta) को कहा जाता है.

GK Quiz In Hindi || सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? ये रहा जवाब
जवाब 2 - आंवले में साइट्रिक अम्ल (citric acid) पाया जाता है.

सवाल 3 - जमीन पर सोने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 3 - जमीन पर सोने से हार्ट अटैक (heart attack) का खतरा कम होता है.

सवाल 4 - किस जानवर के दूध का दही नहीं बनता है?
जवाब 4 - ऊंटनी (camel) के दूध का दही नहीं बनता है.

यह भी पढ़ें ||  बड़ी उपलिब्ध: हिमाचल की आर्या डोगरा ने जेईई मेन 99.42 प्रतिशत अंक लेकर चमकाया नाम

सवाल 5 - भारत में सब्जी के उत्पादन में बिहार को कौन सा स्थान प्राप्त है?
जवाब 5 - भारत में सब्जी के उत्पादन में बिहार (Bihar) का दूसरा स्थान है.

सवाल 6 - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब 6 - गाजर (carrot) ही वो सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं.

सवाल 7 - सब्जियों की रानी किसे कहा जाता है?
जवाब 7 - मिर्च (chili) को सब्जियों की रानी कहा जाता है?

सवाल 8 - भारत के किस प्रदेश को फलो की डलिया कहा जाता है?
जवाब 8 - हिमाचल प्रदेश (HimachalPradesh) ही वो राज्य है जिसे फलों की डलिया कहा जाता है.

सवाल 8 - कौन सा जानवर दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब 8 - प्लैटीपस और एकिड्ना. (Platypus and Echidna.) दोनो ही जीव दूध देते हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.

Focus keyword