NTA SSC MNS 2024 Answer Key || मिलिट्री नर्सिंग भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी, जल्द घोषित होगा परिणाम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

NTA SSC MNS 2024 Answer Key ||  जिन अभ्यर्थियों (candidate) ने  इंडियन आर्म्ड फोर्सेज (Indian armed forces) की ओर से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) की परीक्षा दी थी उनके लिए खुशखबरी आ गई है। एमएनएस एग्जामिनेशन (examination ) 2024 का आयोजन 14 जनवरी 2024 को किया गया था। परीक्षा के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National testing agency) की तरफ से इस परीक्षा की  फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) nta.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर की (final answer key) डाउनलोड (download ) कर सकते हैं। आंसर की को डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और तथा अपने आने वाले रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि प्रोविजनल आंसर की (provisional answer key)17 जनवरी को जारी की गयी थी जिस पर 18 फरवरी तक शुल्क जमा करके अपनी आपत्ति दर्ज की जा सकती थी। इस दौरान जो आपत्तियां दर्ज हुई उन आपत्तियों के निराकरण के बाद अब फाइनल आंसर की उपलब्ध करवा दी गयी है।

फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर घोषित होगा फाइनल रिजल्ट
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे अब किसी भी प्रकार से फाइनल उत्तर कुंजी (answer key) पर आपत्ति दर नहीं कर सकते हैं। यह उत्तर कुंजी अंतिम एवं सर्वमान्य होगी। इसी उत्तर कुंजी  के आधार पर उम्मीदवारों का परिणाम (result ) तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अनुमान है कि इस एग्जाम के लिए जल्द ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे
रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल (official portal) exams.nta.ac.in/SSCMNS पर जाना होगा। इसके बाद आपको यहां रिजल्ट के लिंक (result link) पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरनी होगी। जानकारी सबमिट करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर पाएंगे। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू ( interview) एवं मेडिकल परीक्षण (medical examination) के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों में सफल करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।