पांगी के लिए वन मित्र की शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए स्थान व तिथी तय, अ​धिसूचना हुई जारी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पांगी: वन विभाग में वन मित्रों की भर्ती (Van Mitra Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया पांगी में पूरी हो गई है। पांगी वन मंडल के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने वन मित्र के पद के लिए आवेदन किया है उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण 21 नवम्बर 2024 को आयोजित किया जाएगा।

जिनमें किलाड़ परिक्षेत के अभ्या​र्थियों को ग्रीफ कैंम्प किलाड़ में सुबह 10 बजे से शारीरिक दक्षता परीक्षण का अयोजन किया गया है। वहीं साच परिक्षेत्र के लिए 22 नवम्बर को ग्रीफ कैम्प किलाड़ अंतिम में पुर्थी परिक्षेत्र के लिए 23 नवम्बर को ग्रीफ कैम्प किलाड़ में शारीरिक दक्षता का आयोजन किया गया है। यह जानकारी  जिला वन अधिकारी ने दी हुई है।  अभ्यर्थियों से तय समय और स्थान पर पहुंचने व अपने साथ पहाचान पत्र साथ लाने की अपील की है।

publicity of van mittar PET 

http://pangilast.epapercms.com.localhost/media/2024-11/publicity-of-van-mittar-pet.pdf

विज्ञापन