Himachal Job || ट्रेनिंग एसोसिएट्स के पदों पर निकली बंपर भर्ती, हर महीने 17 हज़ार मिलेगी सैलरी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Job ||  हिमाचल के हमीरपुर जिला (district hamirpur) में 10वीं 12वीं और आईटीआई डिप्लोमा ( Iti deploma holders) धारक युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है बद्दी स्थित ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड में ट्रेनिंग एसोसिएट्स (training associate ) के 60 पद भरे जाएंगे। इन पदों के संबंध में हमीरपुर जिला रोजगार अधिकारी (hamirpur district employment officer) सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अगर कोई युवा इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय (employment office) में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

तथा वह अपने मूल प्रमाण पत्रों (basic documents) तथा हिमाचली प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार (interview ) में भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए 11 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर (employment office hamirpur) में साक्षात्कार (interview) लिए जाएंगे उनके लिए 10वीं 12वीं और आईटीआई डिप्लोमा धारक (iti deploma holders) 18 से 40 वर्ष तक की उम्मीदवार पात्र होंगे। चयनित युवाओं को 17 हज़ार मासिक सैलरी (monthly salary) मिलेगी। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222318 पर भी संपर्क कर सकते हैं।