KVS Admission 2024 || केंद्रीय विद्यालय में बच्चे को एडमिशन मिला या नहीं? आज आएगा केवीएस लॉटरी रिजल्ट, करें चेक

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

KVS Admission 2024 ||  Kendriya Vidyalaya Sangathan में विद्यार्थियों को दाखिला देने की प्रक्रिया जारी है। 15 अप्रैल, 2024 को KVS क्लास 1 एडमिशन फॉर्म जारी किए गए। फिर, कई अनुमानों और Kendriya Vidyalaya Sangathan एडमिशन प्रायोरिटी लिस्ट को देखते हुए 22 अप्रैल, 2024 को पहली लॉटरी लिस्ट जारी की गई। आज, 29 अप्रैल 2024 को, Kendriya Vidyalaya Sangathan क्लास 1 में एडमिशन की दूसरी सूची kvsangathan.nic.in पर जारी की जाएगी।

जो अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला देना चाहते हैं, वे kvsangathan.nic.in नामक Kendriya Vidyalaya Sangathan वेबसाइट पर जानकारी देख सकते हैं। जिन बच्चों का नाम पहली Kendriya Vidyalaya Sangathan एडमिशन लिस्ट में नहीं था, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। ऐसे अभिभावक आज 2024 की Kendriya Vidyalaya Sangathan एडमिशन सेकंड लिस्ट में अपने बच्चे का नाम देख सकते हैं। 2024 Kendriya Vidyalaya Sangathan एडमिशन लिस्ट में नाम होने पर जल्द से जल्द केंद्रीय विद्यालय को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है।

केंद्रीय विद्यालय क्लास वन में प्रवेश की सूची प्रकाशित करेगा। वर्तमान में, केंद्रीय विद्यालय के सभी ब्रांचेस में सिर्फ पहली क्लास में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है। केंद्रीय विद्यालय की नजदीकी ब्रांच आपको कक्षा 2 से 9 व 11 में दाखिले की जानकारी देगी। दरअसल, पहली क्लास के अलावा अन्य सभी क्लासों में एडमिशन केवल तब मिलता है जब कोई सीट रिक्त हो। आपके बच्चे को स्कूल छोड़ने पर ही वहां दाखिला मिल सकेगा।

KVS Admit List: 2024 Kendriya Vidyalaya Sangathan एडमिशन लिस्ट कैसे देखें?

KVS एडमिशन सूची जारी होने के बाद, आप अपने बच्चे का नाम नीचे लिखे तरीकों से देख सकते हैं। अगर आपके बच्चे का नाम Kendriya Vidyalaya Sangathan लॉटरी रिजल्ट में नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब Kendriya Vidyalaya Sangathan की तीसरी सूची भी जारी की जाएगी।

 

  • स्टेप 1- Kendriya Vidyalaya Sangathan एडमिशन लिस्ट 2024 चेक करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2- Kendriya Vidyalaya Sangathan वेबसाइट के होमपेज पर एडमिशन सेक्शन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3- वहां शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 सेलेक्ट करें.
  • स्टेप 4- नोटिफिकेशन बार में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की लिस्ट दिख जाएगी.
  • स्टेप 5- उस पर क्लिक करते ही एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट पीडीएफ स्क्रीन के फॉर्मेट में स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
  • स्टेप 6- इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें. लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक करें.
  • स्टेप 7- अगर इस सूची में बच्चे का नाम शामिल है तो उसे केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन मिल सकता है. आपने जिस भी केंद्रीय विद्यालय का चयन किया था, वहां जाकर आगे की फॉर्मेलिटी पूरी कर लें.