KVS Admission || इन बच्चों को नहीं मिलेगा केंद्रीय विद्यालय में दाखिला, फॉर्म में हुई ये गलती तो बर्बाद होगा साल
न्यूज हाइलाइट्स
KVS Admission || कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया (admission process) शुरू हो गई है। इस साल भी बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाने के लिए तैयार हैं l हालांकि, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बड़ा एडमिशन अलर्ट (admission alart) जारी किया है.केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर देखी जा सकती है।
वहीं, उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑफलाइन मोड (offline mode) में आवेदन करना होगा। कक्षा 1 को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए आवेदन केवल रिक्त सीटों के आधार पर उपलब्ध हैं। केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड (Kendria vidyalaya addresses) में है।अगर आप अपने बच्चे का दाखिला कक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 या 11 में कराना चाहते हैं तो केवीएस की नजदीकी शाखा से पता करते रहें। जानिए केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में किसे नहीं मिलेगा एडमिशन
KVS एडमिशन 2024 कक्षा 1 न करें ये गलती
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने उन सभी अभिभावकों के लिए हाई अलर्ट (high alart) जारी किया है जो अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं। कई अभिभावक केवीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं। लेकिन यह गलत प्रक्रिया हैl केवीएस कक्षा 1 में केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा जिनके माता-पिता केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट(website ) kvsagathan.nic.in पर आवेदन करेंगे।
केवीएस प्रवेश 2024 कक्षा 1:ऐप के जरिए आवेदन करने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा केंद्रीय विद्यालय संगठन के सामने यह स्थिति आ गई है। बड़ी संख्या में अभिभावक केंद्रीय विद्यालय के मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन करने की कोशिश कर रहे हैं.अगर आप भी केवीएस कक्षा 1 प्रवेश फॉर्म वेबसाइट के माध्यम से स्कूल मोबाइल ऐप (mobile app) के माध्यम से भर रहे हैं। तो इसे खारिज कर दिया जाएगा (KVS कक्षा 1 प्रवेश फॉर्म 2024)।संगठन केवल उन्हीं आवेदनों को स्वीकार करेगा जो ऑनलाइन मोड यानी केवीएस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होंगे।