Jobs in Himachal : हिमाचल के इस जिले में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, हर महीने 22 हजार मिलेगी सैलरी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Jobs in Himachal : मंडी:  हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुरक्षा गार्ड (sequrity guard) के 100 पद भरे जाएंगे।इसके लिए साक्षात्कार 9 अगस्त को मंडी में होंगे। एसआईएस इंडिया लिमिटेड और आरटीए बिलासपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती (recruitment ) की जा रही है। इस पद के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार (male candidate) ही आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 9 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय गोहर में होंगे। उप रोजगार कार्यालय गोहर प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड (sequrity guard) के इन पदों के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है, वहीं आयु सीमा 19-40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की शारीरिक लंबाई (physical length) 168 सेमी या उससे अधिक होनी चाहिए, आवेदक का वजन 56 से 95 किलोग्राम होना चाहिए।

चयनित आवेदकों को 8 घंटे की ड्यूटी के लिए 15000 से 16000 रुपये प्रतिमाह तथा 12 घंटे की ड्यूटी के लिए 19500 से 22000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। कंपनी के नियमानुसार चयनित आवेदकों (selected candidates) को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंपनी के मांग पत्र के अनुसार चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान यूनिफॉर्म शुल्क, आवास, भोजन व अन्य शुल्क सहित प्रशिक्षण शुल्क स्वयं वहन करना होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉग ऑन कर अपना लॉगिन आईडी (login identity card) बना सकते हैं। एक बार लॉगिन आईडी बन जाने के बाद आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदकों को अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण (registration) पत्र सहित 9 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे उप-रोजगार कार्यालय गोहर में साक्षात्कार के लिए नियोक्ता के समक्ष उपस्थित होना होगा। ताकि आवेदकों का साक्षात्कार लिया जा सके। इस साक्षात्कार (interview ) के संबंध में कोई यात्रा भत्ता एवं अन्य लाभ देय नहीं होंगे।

विज्ञापन