Jobs in Himachal : जल्दी करें हाथ से निकल न जाए ये मौका, हिमाचल में इन पदों पर निकली भर्ती
न्यूज हाइलाइट्स
Jobs in Himachal : नौकरी चाहने वाले युवा लोगों के लिए अच्छी खबर है। ये खबर आपके काम की हो सकती है अगर आप अभी भी काम नहीं कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा सुपरवाइजर (security supervisor) और सुरक्षा गार्ड के 150 पदों पर भर्ती की जा रही है। 8 जुलाई से 12 जुलाई तक इन पदों पर कैंपस इंटरव्यू (campus interview) शुरू हो गए हैं। शिमला क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता (Regional Employment Officer Seema Gupta) के मुताबिक क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला (Regional Employment Office Shimla) की ओर से सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर (Security Guard and Security Supervisor) के 150 पदों के लिए 8 से 12 जुलाई, 2024 तक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. एसआईएस इंडिया लिमिटेड वीपीओ झबोला (SIS India Limited VPO Jhabola) तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की ओर से सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए 8 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय ठियोग, 9 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन (Deputy Employment Office Kumarsain) 10 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय सुन्नी, 11 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय मशोबरा और 12 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय रामपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
क्या है योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं (Educational Qualification: 10th) या इससे अधिक और आयु वर्ग 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वजन 54 से 95 किलोग्राम और लंबाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है.
जिन आवेदनकर्ता का नाम पंजीकृत नहीं है, वह रोजगार कार्यालय शिमला (Employment Office Shimla) की साइट पर जा कर घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों (mandatory documents) और रिज्यूम सहित 08, 09, 10, 11 और 12 जुलाई को उक्त स्थानों पर प्रातः 11 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें. अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 और 80911-03457 पर संपर्क कर सकते हैं.
विज्ञापन