AIIMS Bilaspur में नौकरी पाने वालों के सुनहरा मौका, ग्रुप बी और सी के 62 पदों पर सीधी भर्ती; जल्द करें आवेदन ।। Job Oppurtunity in AIIMS Bilaspur
न्यूज हाइलाइट्स
Job Oppurtunity in AIIMS Bilaspur: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) बिलासपुर में ग्रुप बी और सी के पदों पर सीधी भर्ती होगी। पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) ने इस भर्ती को लेकर Notification जारी किया है। बता दें कि 4 अक्टूबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) किया जा सकता है। आवेदक pgimer.edu.in पर लागइन ग्रुप बी और सी के पदों के लिए Online form भर सकते हैं। जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 1500 रुपये और एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस आवेदक को 1200 रुपये फीस देनी होगी। pwd applicants को फार्म भरने पर कोई फीस नहीं देनी होगी।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) में ग्रुप बी और सी के पदों पर सीधी भर्ती होगी। चार अक्टूबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक pgimer.edu.in पर लागइन ग्रुप बी और सी के पदों के लिए ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। जनरल ओबीसी के आवेदकों को 1500 रुपये और एससी एसटी और ईडब्ल्यूएस की 1200 रुपये फीस है।
इन पदों पर होगी भर्ती Job Oppurtunity in AIIMS Bilaspur
सीनियर नर्सिंग आफिसर महिलाओं (Senior Nursing Officer Women) के लिए 45 पदों पर और पुरुषों के लिए 12 पदों पर सीनियर नर्सिंग आफिसर के लिए आवेदन (Application) मांगे हैं। इसके अलावा मेडिकल सोशल वर्कर के लिए एक पद पर, हॉस्टल वॉर्ड और कैशियर के दो-दो पदों पर भर्ती (Vacancy) के लिए आवेदन मांगे हैं।।
इन जगहों पर होगी परीक्षा
इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाले एग्जाम के लिए कुछ जगहों पर सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें अंबाला, बठिंडा, बिलासपुर, चंडीगढ़, मोहाली, देहरादून और दिल्ली व एनसीआर शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट होगा। कंप्यूटर टेस्ट की जानकारी आवेदकों के फॉर्म भरते समय दिए गए ई मेल आईडी व अन्य संपर्क नंबरों पर दी जाएगी।
AIIMS Bilaspur Bharti 2023।। Vacancy on these posts in AIIMS Bilaspur apply before this date
यह भी पढ़ें:Himachal Pradesh में सीधी भर्ती में इन लोगों को मिलेगा चार फीसदी आरक्षण, सरकार ने जारी किये आदेश
यह भी पढ़ें:First Woman Lawyer of India: भारत की पहली महिला वकील कौन थी? अंग्रेजी हुकूमत की कर देती थी हवा टाइट
विज्ञापन