General Knowledge Trending Quiz || भारत के किस राज्य में भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

General Knowledge Trending Quiz || क्विज एक प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में जानकारी प्राप्त करते हैं। इससे लोगों का सामान्य ज्ञान (General knowledge)बढ़ता है, साथ ही इसके प्रश्न आम जीवन में और प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। आज हम आप से कुछ ऐसे ही विशिष्ट प्रश्न पूछेंगे और उनके उत्तर भी देंगे।

सवाल 1 – भारत के किस राज्य में भाई-बहन आपस में शादी करते हैं? 
जवाब 1 – भारत के मध्य क्षेत्र में स्थित छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) एक घने जंगलों वाला राज्य है, जो अपने मंदिरों और जलप्रपातों (Temples and Waterfalls)के लिए विश्वभर में जाना जाता है. यह राज्य मुख्य रूप से आदिवासी जनसंख्या वाला है, जिसमें धुरुआ नामक एक जनजाति निवास करती है, इस जनजाति की विशेषता यह है, कि इसमें भाई-बहन एक दूसरे से विवाह करते हैं.

सवाल 2 – भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?
जवाब 2 – भूकंप आने के समय रेडॉन गैस (radon gas) निकलती है.

सवाल 3 – भारत का पहला डाकघर कहां खोला गया था?
जवाब 3 – भारत का पहला डाकघर कोलकाता (Kolkata) में खोला गया था.

सवाल 4 – मछलियां किसके द्वारा सांस लेती हैं?
जवाब 4 – मछलियां गिल्स (Giles) के द्वारा सांस लेती हैं.

सवाल 5 – भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब 5 – शीतलाष्टमी का दिन वो दिन है, जब राजस्थान में शीतला माता की पूजा होती है. शीतला माता की पूजा के साथ ही माता की सवारी यानि गधे की भी पूजा होती है.

सवाल 6 – टीवी का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 6 – टीवी का आविष्कार जे एल बेयर्ड (J L Baird) ने किया था.

सवाल 7 – दुनिया का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर कौन है?
जवाब 7 – दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर का नाम अमरजीत सदा (Amarjeet sada) है, जिसकी उम्र 8 साल थी. इस उम्र में उसने 3 बच्चों को कत्ल कर दिया था, जिसमें उसकी छोटी बहन भी शामिल थी.

सवाल 8 – काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 8 – काला झंडा विरोध (Oppose) का प्रतीक माना जाता है.

सवाल 9 – किस देश का हर नागरिक सैनिक है?
जवाब 9 – इजराइल का हर नागरिक सैनिक (Soldier)है.

सवाल 10 – लाल किला बनाने में कितना समय लगा था?
जवाब 10 – लाल किला बनाने में 10 साल का समय लगा था. जानकारी के अनुसार, 1638 में लाल किले का निर्माण शुरू हुओ, जो 1648 में पूरा हुआ.

सवाल 11 – किस उम्र तक बन जाना चाहिए पिता?
जवाब 11 – बायोलॉजिकल साइकिएट्री (biological psychiatry) नामक पत्रिका में छपे एक शोध के अनुसार मां और पिता दोनों की उम्र 35 से कम हो, तो बच्चों की सेहत बेहतर रहती है.