General Knowledge Trending Quiz : किस देश में 12 नहीं, 13 महीने का एक साल होता है ?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई और जनरल ज्ञान एक साथ नहीं हो सकते। जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो बहुत जटिल हैं और आपके लिए बहुत आसान भी हैं। आप उनके जवाब को नहीं जानते, लेकिन आप उसका अंदाजा लगा सकते हैं। यदि आप भी अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं, तो हमारे इन प्रश्नों को पढ़ें और समझें।

सवाल 1 – कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 1 – कबूतर (Pigeon)खुद को शीशे में पहचान सकता है.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि भारत का नेशनल हैरिटेज पशु कौन सा है?
जवाब 2 – भारत का नेशनल हैरिटेज पशु हाथी (Elephant) है.

सवाल 3 – बताएं किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?
जवाब 3 – पपीते (papaya)ही वो फल है, जिसे खाने से लोगों के दांत साफ हो जाते हैं.

सवाल 4 – गरबा भारत के किस राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है?
जवाब 4 – दरअसल, गरबा भारत के गुजरात राज्य (State of Gujarat)का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है.

सवाल 5 – बताएं पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब 5 – दरअसल, पृथ्वी की बहन के नाम से शुक्र ग्रह (planet venus)को जाना जाता है.  

सवाल 6 – आखिर हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था?
जवाब 6 – बता दें कि हनुमान जी की पत्नी का नाम सुवर्चला (Suvarchla)था, जो सूर्य देव की पुत्री थी.

सवाल 7 – किस देश में 12 नहीं, 13 महीने का एक साल होता है?
जवाब 7 – दरअसल, जहां पूरी दुनिया ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian calendar)को फॉलो करती है, वहीं इथियोपिया (Ethiopia) आज भी जुलियस सीजर का बनाया हुआ कलैंडर इस्तेमाल कर रही है. इसलिए यहां आज भी एक साल में 12 के बजाय 13 महीने होते हैं और इसी कारण से यह देश आज पूरी दुनिया से 7 साल पीछे चल रहा है.

विज्ञापन