GK Quiz In Hindi : काली हूं पर कोयल नहीं, लंबी हूं पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बांधी जाती, बताओ आखिर ऐसा क्या है?
न्यूज हाइलाइट्स
GK Quiz In Hindi : जनरल नॉलेज ( general knowledge) के बिना पढ़ाई और काम करना बहुत मुश्किल है। आज हम आपके लिए जनरल ज्ञान ( general knowledge) से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न लेकर आए हैं जो आपको अधिक जानकारी देंगे और आपको कुछ समझने में मदद करेंगे। जनरल नॉलेज के प्रश्न किसी भी फॉर्म में आपसे पूछे जा सकते हैं। इसलिए आपकी जनरल नॉलेज ( general knowledge) जितनी अच्छी होगी, उतनी अधिक संभावना होगी कि आप नौकरी पाने में सफल होंगे। यही कारण है कि हम जीके के सवाल और उनके जवाब (answer and question) आपको बता रहे हैं।
सवाल- विश्व की सबसे पहली घड़ी किसने बनाई थी?
जवाब- विश्व की सबसे पहली घड़ी जर्मनी (first watch germany) ने बनाई थी.
सवाल- मेंढक के बच्चे को क्या कहते हैं?
जवाब- Tadpole
सवाल- भारत के राष्ट्रीय वृक्ष का नाम क्या है?
जवाब- वट वृक्ष (banyan tree) भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है.
सवाल- भारत में कौन-सा जानवर खरीदना जुर्म है?
जवाब- भारत में शेर (Lion) को घर में नहीं पाला जा सकता और न इसे खरीदा जा सकता है.
सवाल- क्या आपको पता है कि डेंगू बीमारी किस जीव के काटने से कारण फैलती है?
जवाब- दरअसल, डेंगू बिमारी (dengue disease) मादा मच्छर के कारण फैलती है.
सवाल- मगरमच्छ की उम्र कितनी होती है?
जवाब- मगरमच्छ (Crocodile) 50-60 साल तक जिंदा रह सकते हैं, लेकिन खारे पानी में ये 70 साल तक भी जी सकते हैं.
सवाल- चूहा कितनी रफ्तार में दौड़ सकता है?
जवाब- बताया जाता है कि एक चूहा लगभग 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. लेकिन कुछ समय के लिए, हमेशा नहीं.
सवाल- काली हूं पर कोयल नहीं, लंबी हूं पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बांधी जाती, बताओ आखिर ऐसा क्या है?
जवाब- दरअसल, वह बालों में बांधी जाने वाली चोटी (hair braid) है.
विज्ञापन