HPPSC || हिमाचल में माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों को लेकर अपडेट सिलेबस जारी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

 HPPSC || हिमाचल प्रदेश में इस साल अलग अलग विभागों (department) में भर्तियों और नियुक्तियों (appointment ) का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (hppsc) ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए माइनिंग इंस्पेक्टर (mining inspector) के पदों का सिलेबस जारी किया है इसमें 11 टॉपिक शामिल है। इस सिलेबस (syllabus ) के जारी होने से इन पदों के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को आसानी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी  (hppsc) एचपीपीएससी ने माइनिंग इंस्पेक्टर (mining inspector) और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर (assistant mining inspector) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

अब इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होना बाकी है। यह पद हिमाचल उद्योग निदेशालय (industry directorate) के तहत अनुबंध के आधार पर भरे जाने हैं। इसमें माइनिंग इंस्पेक्टर क्लास 3 के 5 पद है। इन पदों में चार अनारक्षित है वहीं एसी के लिए एक पद रिजर्व रखा गया है। असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर क्लास 3 के 8 पदों पर भर्ती होगीम इसमें आनरक्षित तीन है एससी (scheme)  के लिए दो ओबीसी एसटी और (EWS) के लिए एक-एक पद आरक्षित किया गया है। इस प्रकार से आयोग द्वारा जारी सिलेबस (syllabus) से परीक्षा देने वालों को आसानी होगी।