HPPSC Exam Result || हिमाचल लोक सेवा आयोग ने HAS और HPS का रिजल्ट किया घो​षित, अनमोल ने किया टॉप

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

HPPSC  Exam Result || प्रदेश के सबसे बड़े आयोग (commission) हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( HPPSC)ने प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination)n2023 एचपी एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2023 का पर्सनैलिटी टेस्ट (personality ) का रिजल्ट (result) घोषित कर दिया है। यह जानकारी आयोग के सचिव (secretary) डी के रतन ने की है। उनके अनुसार  इसमें 7 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति (appointment) के लिए की है। सभी पद HAS में भरे गए है जबकि दो पद खाली है। (HPS) के दोनों पद खाली रहे हैं।

आयोग के सचिव ने  बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने HAS के 9 और एसपीएस के दो पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू (selection process) की थी प्रारंभिक परीक्षा 1अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी मुख्य परीक्षा 13 दिसंबर 2023 से 19 दिसंबर 2023 तक ली गई। पर्सनैलिटी टेस्ट (personality) 4 मार्च 2024 से 6 मार्च 2024 तक आयोजित किया इसके बाद आयोग ने रिजल्ट घोषित (result declared) कर दिया है। अभ्यर्थी अपना नाम बोर्ड  की  आधिकारिक वेबसाइ (official website) पर जा कर चेक कर सकते हैं।