HPBOSE Dharamshala || हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जनजातीय क्षेत्रों के बच्चों को दी बड़ी राहत, नहीं लौट पाए तो जहां है वहीं होगी परीक्षा
HP Board of School Education Dharamshala
बर्फबारी के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थान में फंस गए थे यह बच्चे अधिकतर जनजातीय (tribal) क्षेत्र से संबंध रखते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बर्फबारी
HPBOSE Dharamshala || हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने उन बच्चों को राहत प्रदान (relief) की है जिनके बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है लेकिन वह बर्फबारी के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थान में फंस गए थे यह बच्चे अधिकतर जनजातीय (tribal) क्षेत्र से संबंध रखते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बर्फबारी (snowfall ) या अन्य कारणों (any reason) से अपने गृह जिले नहीं लौट पाए इन परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है।
इस बारे में बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा शनिवार को कहा कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन के ध्यान में आया है कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखने वाले बहुत से परीक्षार्थी किन्हीं कारणों या बर्फबारी के कारण बंद रास्तों की बजह से अपने गृह क्षेत्र में वापस (returns ) नहीं आ पाए हैं। परीक्षार्थियों को उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने में समस्या आ रही है। इसको देखते हुए बोर्ड की ओर से निर्णय(decision ) लिया गया है
कि ऐसे परीक्षार्थी बोर्ड को संपर्क (contact ) कर सकते हैं और वे जिस स्थान पर फंसे हैं, उनकी परीक्षा लेने का प्रबंध वहीं के नजदीकी परीक्षा केंद्र में किया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थियों का विवरण यदि केंद्र समन्वयक, अधीक्षक तथा उप अधीक्षक के संज्ञान में आता है तो वे बोर्ड कार्यालय ( board office) में संपर्क कर परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति( permission )प्रदान करें। अगर आपके बच्चे भी या आप भी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हैं तो आप भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संपर्क करके परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं।