HP Jobs 2024 || हिमाचल में निकली सरकारी नौकरी, HPS के इन पदों पर होगी भर्ती

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

HP Jobs 2024 ||  शिमला। Himachal Police Service (HPS) के दो पदों पर भर्ती होगी। यह दोनों बैकलॉग के पद हैं। साथ ही एससी और ओबीसी अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे। दोनों पद नियमित आधार पर भरे जाने हैं।  पद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (Himachal Pradesh Administrative Services Competitive) परीक्षा-2024 के आधार पर भरे जाएंगे। इसको लेकर पहली हो नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। विज्ञापन की अन्य नियम एवं शर्तें पहले जारी विज्ञापन के अनुसार रहेंगी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा एचएएस, तहसीलदार, (HAS, Tehsildar) जिला पंचायत अधिकारी (District Panchayat Officer) , जिला कल्याण एवं प्रोबेशन अधिकारी सहित विभिन्न 26 पदों पर भर्ती निकाली है।  इसको लेकर 5 अप्रैल 2024 को विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए 2 मई तक Online Application किए जा सकते हैं। इसमें HPAS के 8, जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के दो, जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी के 3, तहसीलदार के 9, जिला पंचायत अधिकारी का एक और सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां (Assistant Registrar Cooperative Societies) के 3 पद भरे जाने हैं।

एचएएस के दो बैकलॉग पद बाद में जोड़े गए। यह पद एससी और ओबीसी के लिए हैं। अब Himachal Police Service (HPS) के दो बैकलॉग पद भी इसमें शामिल कर दिए हैं। अस्थाई शेड्यूल के अनुसार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 30 जून, 2024 को निर्धारित की गई है। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। परीक्षा बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, नाहन, सोलन, ऊना, सुंदरनगर, केलांग, रिकांगपिओ में परीक्षा केंद्र होंगे।