HP Board 10th Result || हिमाचल में 10वीं कक्षा में भी बेटियां ने मारी बाजी, टाॅप-10 मेरिट सूची में 71
न्यूज हाइलाइट्स
HP Board 10th Result || हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने आज 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हुआ है।
वहीं जहां 12वीं कक्षा में भी टॉप 10 में बेटियों ने बाजी मारी हुई थी। वहीं 10वीं कक्षा के परिणाम समाने आए हुए है। जिसमें भी बेटियों ने बाजी मारी हुई है। पूरे प्रदेश भर में टाॅप-10 मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 71 छात्राएं हैं। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की रिद्धिमा शर्मा ने 99.86 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में टाॅप किया है।
कृतिका शर्मा, न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना, (Newgal Model Public Senior Secondary School Bhawarna) 99.71 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ (Bharati Vidyapeeth Public Senior Secondary School Baijnath) के रुशिल सूद, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति तेगटा और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं (Government Senior Secondary School Barthi) के शिवम शर्मा ने सभी मिलकर 99.57 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
हमीरपुर जिले ने मेरिट सूची में सबसे अधिक 19 विद्यार्थियों को शामिल किया है। बिलासपुर से 15 विद्यार्थी, चंबा से दो, कांगड़ा से 15, कुल्लू से 10, मंडी से 15, शिमला से तीन, सोलन से दो, सिरमाैर से एक और ऊना से 10 विद्यार्थी शामिल हैं।