Trending Quiz, General Knowledge || सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में कितने शतक हैं?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Trending Quiz, General Knowledge || क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए वरदान है। इन दिनों, प्रतिभागी अपने जीके को बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को बहुत सर्च कर रहे हैं। हम भी कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद करने वाले सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं।

सवाल 1 – भारत का तोता किसे कहा जाता है?
जवाब 1 – अमीर खुसरो को भारत का तोता कहा जाता है.

सवाल 2 – दुनिया का सबसे अनोखा फल कौन सा है?
जवाब 2 – दुनिया का सबसे अनोखा फल ड्रेगन फ्रूट है.

सवाल 3 – पक्षियों का मगरमच्छ किसे कहा जाता है?
जवाब 3 – पक्षियों का मगरमच्छ पेलिकन को कहा जाता है.

सवाल 4 – किस देश के लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
जवाब 4 – कैरेबियन सागर में स्थित हैती देश के लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी से बनी रोटी और कुकीज खाते हैं.

सवाल 5 – दुनिया की सबसे खतरनाक सेना कहां की है?
जवाब 5 – ग्लोबल फायरपावर के अनुसार, अमेरिका के पास दुनिया की सबसे मजबूत सैन्य शक्ति है. इस लिस्ट में रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, भारत ने चौथे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

सवाल 6 – साइकिल का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 – साइकिल का आविष्कार जर्मनी में हुआ था.

सवाल 7 – इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?
जवाब 7 – शरीर में दांत वो हिस्सा होते हैं, जो आग में नहीं जलते हैं. चिता जल जाने के बाद जब अस्थियां इकट्ठी की जाती हैं, तो वहां दांत भी मिलते हैं.

सवाल 8 –  सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट मैच में कितने शतक हैं?
जवाब 8 –  सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट मैच में 51 शतक हैं?