Himachal Job: हिमाचल में ट्रैफिक टूरिस्ट स्टेशनों के लिए बंपर भर्ती, किरतपुर-मनाली फोरलेन पर खुलेंगे तीन थाने
न्यूज हाइलाइट्स
शिमला: Himachal traffic tourist police recruitments: हिमाचल प्रदेश में किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali four lane) पर बने नए ट्रैफिक टूरिस्ट पुलिस स्टेशन के लिए विभिन्न 48 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। ट्रैफिक टूरिस्ट पुलिस (traffic tourist police) स्टेशन बिलासपुर जिला के भगेड़ में मंडी जिला के नेरचौक में और कुल्लू जिला के भुंतर में स्थापित होंगे। मंत्रिमंडल बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी मिली थी। अब पुलिस विभाग जल्द ही पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
Himachal traffic tourist police recruitments
36 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। नए पदों के लिए तीनों पुलिस स्टेशनों में सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कान्स्टेबल, कान्स्टेबल 12–12 और कान्स्टेबल ड्राईवर के 1-1 पदों को भरा जाएगा। एक-एक थाने में 16 पदों पर भर्ती होगी। 48 पद पूरे होंगे।
पदों को भरने की शुरू की जा रही प्रक्रिया किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali four lane) पर खुलने वाले ट्रैफिक टूरिस्ट पुलिस स्टेशन बिलासपुर जिला के भगेड़ में, मंडी जिला के नेरचौक में और कुल्लू जिला के भुंतर में स्थापित होंगे। हाल ही में मंत्रिमंडल बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी ने दी थी। उसके बाद इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
विज्ञापन