बड़ी उपलब्धि | हिमाचल की बेटी कोमल ठाकुर बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
न्यूज हाइलाइट्स
बड़ी उपलब्धि | बिलासपुर (bilaspur ) के देलाग गांव की कोमल ठाकुर नर्सिंग सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना (Indian army) में लेफ्टिनेंट बन गई हैं।वह अपनी सफलता (success) का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं। कोमल (komal) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर (Elementary Education Kendriya Vidyalaya Hamirpur) से प्राप्त की तथा सोलन से नर्सिंग (nursing) की पढ़ाई पूरी की।
कोमल ने कहा कि सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना उनका बचपन (childhood) का सपना था। उनके परिवार ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।कोमल की अखिल भारतीय रैंक 52 है और वह असम (aasam) में लेफ्टिनेंट के पद पर काम करेंगी।
कड़ी मेहनत से पूरा किया बचपन का सपना
कोमल की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर (Elementary Education Central School Hamirpur) से हुई है और सोलन से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की है। कोमल ने बताया कि उनका बचपन का सपना था कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। जिसके लिए उसने मेहनत की। परिजनों ने भी हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन