Himachal Pradesh Public Service Commission || हिमाचल लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों को भरने के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन, यहां करें आवेदन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग की ओर से इसके लिए ऑनलाइन लिंक भी ओपन कर दिया गया है। इसमें आयुष विभाग में, आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर क्लास थ्री के 41, सिविल सप्लाई कारपोरेशन में जेओए (JOA) क्लास थ्री के 42 और एचपी स्टेट ऑडिट डिपार्टमेंट जूनियर ऑडिटर के 37 पद भरे जाएंगे।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा यानि ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। इसके साथ ही आयोग ने यह भी कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले एचपीएसएससी (HPSSC) के माध्यम से पहले ही अप्लाई किया है। उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरुरत नहीं है। ऐसे अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी जाएगी।

  • 1. How to Apply Online for Various Positions by Himachal Pradesh Public Service Commission
  • 2. Step-by-Step Guide: Filling Online Applications for Different Posts by Himachal Pradesh Public Service Commission
  • 3. Online Application Process for Vacancies: Himachal Pradesh Public Service Commission’s Requirements
  • 4. A Comprehensive Tutorial: Applying Online for Different Positions through Himachal Pradesh Public Service Commission
  • 5. Himachal Pradesh Public Service Commission: Online Application for Various Posts Made Easy

All details for HPPSC JOA Recruitment 2024

Recruitment Organisation Himachal Pradesh Public Service Commission (HPPSC)
Post JOA and others
Total Vacancies 120+
Apply mode Online
Last date 08 March, 2024
Salary Rs. 18,000 to 65,500 per month

How to apply for HPPSC JOA Recruitment 2024

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) भर्ती 2024 में अपना आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें

  • 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/
  • 2. आधिकारिक अधिसूचना का PDF डाउनलोड करें (इसका लिंक नीचे भी दिया गया है)
  • 3. भर्ती वाले सेक्शन में जाएं और Apply Online बटन पर क्लिक करें।
  • 4. उसके बाद आवश्यक जानकारी भरे और संबंधित डॉक्यूमेट्स को अपलोड करे।
  • 5. उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे।

भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।