Himachal Pradesh Board of School Education ने जारी की DElEd परीक्षा की डेटशीट, जानें पूरा ​क्लिक कर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

धर्मशाला। Himachal Pradesh Board of School Education ने डीईएलईडी (DElEd) बैच-1 2022-2024 और बैच-2 2021-2023 की परीक्षा तिथि घोषित की है। डीईएलईडी (DElEd) पार्ट-1 बैच (रेगुलर) पूर्ण सब्जेक्ट बैच 2022–2024 और रीअपीयर/फेल पूर्ण सब्जेक्ट बैच 2021-23 की परीक्षा 28 नवंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 तक होगी।
परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। डीईएलईडी (DElEd)  पार्ट-2 बैच (रेगुलर) फुल सब्जेक्ट बैच 2021-23 और रीअपीयर/फेल-फुल सब्जेक्ट बैच 2020-22 परीक्षा 12 दिसंबर 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के टाइम से आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी है।

विज्ञापन