हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग: जुलाई-अगस्त में होने वाले स्क्रीनिंग व एप्टीट्यूड टेस्ट का शेड्यूल जारी
न्यूज हाइलाइट्स
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न डिपार्टमेंट में (Post) को भरने के लिए जुलाई व अगस्त महीने में होने वाले स्क्रीनिंग टैस्ट व सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट (ST ) का शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत राजस्व विभाग में ट्रेनिंग कपैसिटी बिल्डिंग (CO-ORDINATORS)के पद को भरने के लिए परीक्षा 18 जुलाई को होगी ।
इसके अलावा राजस्व विभाग में ही एमरजैंसी OPRATION CENTER इंचार्ज-कम-डॉक्यूमैंटेशन को-ऑर्डीनेटर के पद को भरने के लिए परीक्षा 19 जुलाई को, HP प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में असिस्टैंट लॉ ऑफिसर के पद को भरने के लिए परीक्षा 20 जुलाई को और HIMUNDA में असिस्टैंट इंजीनियर के पद को भरने के लिए परीक्षा 18 अगस्त को होगी। लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया की अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन