HP State Cooperative Bank Recruitment || राज्य सहकारी बैंक में जूनियर क्लर्क समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, 22 नई शाखाओं में मिलेगी सरकारी नौकरी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

HP State Cooperative Bank Recruitment || ​शिमला: Himachal Pradesh State Cooperative Bank में 265 जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली हुई है। हिमाचल प्रदेश में उन तमाम युवाओं के लिए यह खबर सही  साबित हो सकती हे। जो  बैंकिंग लाईन में नौकरी तलाश कर रहे है। इस संबंध में मंगलवार को हुई बैंक के अध्यक्ष देविंद्र श्याम ने निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

Questions: HP State Cooperative Bank Recruitment ||

  • What are the eligibility criteria for HP State Cooperative Bank Recruitment?
  • 2. How can I apply for HP State Cooperative Bank Recruitment?
  • 3. What is the selection process for HP State Cooperative Bank Recruitment?
  • 4. What documents are required for HP State Cooperative Bank Recruitment?
  • 5. What is the salary structure for HP State Cooperative Bank employees?

यदि आप हिमाचल में नौकरी की तलाश कर रहे युवा इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चहाते है  तो बने रहिए हमारे इस पोस्ट के अंत तक, आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। इस साल बैंक 22 नई शाखाएं खोलने का निर्णय लिया गया है। जहां पर स्टाफ को नियुक्त करने के लिए यह भर्ती प्रकिया निकाली गई हे। जिसमें करीब 209 अधिकारी-कर्मचारी पदोन्नत और 178 दैनिक भोगी कर्मचारी को जल्द नियमित किया जाएगा। बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने 265 जूनियर क्लर्कों को सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है, जिससे युवा लोगों को नौकरी मिलेगी। 

निदेशक मंडल ने आरबीआई की ओर से अभी हाल ही में अनुमोदित 22 नई शाखाओं को वित्त वर्ष 2023–2024 में शुरू करने का भी फैसला किया. यह शाखाएं राज्य में अपनी सेवाओं को बढ़ाती हैं। उन्हें बताया  कि बैंक हमेशा कर्मचारियों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करता आया है। सेवा नियमों से जुड़े सभी मामलों में जल्दी निर्णय लेने से कर्मचारियों को फायदा होता है।

How-tos: HP State Cooperative Bank Recruitment ||

  • How to Apply for HP State Cooperative Bank Recruitment
  • 2. How to Prepare for HP State Cooperative Bank Exam
  • 3. How to Check Eligibility for HP State Cooperative Bank Recruitment
  • 4. How to Download HP State Cooperative Bank Admit Card
  • 5. How to Ace the HP State Cooperative Bank Interview

विभिन्न ग्राहक उन्नमुखी व्यावसायिक योजनाओं के माध्यम से बैंक उनके सर्वांगीण विकास में योगदान दे रहा है। नई शाखाएं खुलने से आसपास के लोगों को बैंक सेवा आसानी से मिलेगी। प्रदेश के जिन-जिन स्थानों पर यह बैंक की शाखाओं  को खोला जाएगा। वहां के लोगों को पहले नौकरी दी जाएगी। ज्यादातर  गांव के दिव्यांग व गरीब लोगों को बैंक में 4क्लास की नौकरी दी जाएगी। इसके आलावा कई भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन मांग जाएगा। जिसको लेकर आप बैंक की ऑफिशयल बेवसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको HPSCB BOD ऑफिशयल बेवसाईट पर जाना होगा। 
  • जहां पर हाल ही में दी गई नोटिफिकेशन पर ​क्लिक करना होगा, जहां से आप ऑन लाईन आवेदन कर सकते है।

Patrika news himachal