Himachal Job || सेल्स ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, अगर ये योग्यता है तो फटाफट कर दें अप्लाई

PGDP Desk
1 Min Read
This is the caption text

Himachal Job || हमीरपुर। मोहाली की कंपनी आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड सीएएसए सेल्स ऑफिसर और बीआरओ के 30 पदों को भरने के लिए 13 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आवेदक स्नातक पास होना चाहिए तथा उसकी आयु 26 वर्ष से अधिक न हो। इसमें चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 2.5 से लेकर 3.95 तक एलपीए एवं ऑन रोल जॉब प्रदान किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी (District Employment Officer) ने बताया कि कोई भी युवा जो उपरोक्त योग्यता रखता है तथा उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह हिमाचली स्थायी प्रमाण पत्र तथा अपने अन्य सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9815703430 या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222318 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।