Himachal Job || सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के विधानसभा सचिवालय में निकली भर्ती, इस दिन तक कर लें आवेदन
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Job : शिमला: हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हुई है। प्रदेश के विधानसभा सचिवालय में 34 पदों पर भर्ती का आवेदन मांगे गए है। इसके लिए आप ऑनलाईन आवेदन करना होगा । आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2024 है। 34 पदों में रिपोर्टर (हिंदी) के पांच पद ,
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के दो पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के तीन पद, क्लर्क के दस पद, चालक का एक पद, Frash के नौ पद, चौकीदार का एक पद, माली का एक पद है। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट evidhan.nic.in पर दी गई है। भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीच दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। जहां पर आप 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।
Online Recruitment Applications are invited from desirous and eligible candidates for recruitment to the posts of Reporter(Hindi), Junior Scale Stenographer,Junior Translator, Junior Office Assistant(IT),Clerk, Driver,Frash,Chowkidar and Mali in H.P Vidhan Sabha,Shimla-04
ऐसे करना होगा आवेदन
http://pangilast.epapercms.com.localhost/media/2024-01/evidhaninstructions.pdf