Himachal high court recruitment: शिमला: हिमाचल प्रदेश के उन तमाम उम्मीवारों के लिए यह खुशखबरी सामने आई है। जो बच्चे पेपरों की तैयारी कर रहे है। उनके लिए सरकारी नौकरी का सुनहेरा मौका समाने आया हुआ है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा 40 पदों को भरने की अधिसूचना जारी की हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया में इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकत है। भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख तीस सितंबर है। अभियार्थी तीस सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। हिमाचल प्रदेश के हाई कोर्ट की इस भर्ती प्रक्रिया में सहायक प्रोग्रामर के पद को छोड़कर सभी पदों पर नियमित भर्ती होगी।
इन पदों पर निकाली भर्ती-Himachal high court recruitment
5 अनारक्षित आशुलिपिक पद,
2 हिंदी अनुवादक पद,
1 उर्दू और पंजाबी अनुवादक पद
1 सहायक प्रोग्रामर पद भरा जाएगा।
लिपिक के 15 पद इनमें अनारक्षित चार पद, अनुसूचित जाति तीन, अनुसूचित जनजाति तीन, EWS तीन और विकलांग दो पद हैं।
6 पद चालक के
चतुर्थ श्रेणी में सफाई कर्मचारी के 4
माली के 5 पद
इस भर्ती प्रक्रिया में कितने वर्ष तक के उम्मीदवार भाग ले सकते है।: Himachal high court recruitment
हिमाचल प्रदेश हाई कोट द्वारा निकाली गई इस भर्ती प्रकिया में उम्मीदवारों की आयु 31 अगस्त को 18 वर्ष से कम या 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पांच साल की ऊपरी आयु सीमा में छूट केवल हिमाचल के वास्तविक अनुसूचित जाति, जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए स्वीकार्य है।
उम्मीदवार हाई कोर्ट की ऑफिल बेवसाई पर करें ऑनलाइन आवेदन
हाई कोर्ट द्वारा निकाली गई भर्ती में उम्मीदवारों से ऑफिशल बेवसाई पर आवेदन कर सकते है। इस बेवसाईट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इस https.//www.hphcrecruitment.in पर विजिट करना होगा जिसके बाद वहां पर रजिस्टेशन करना होगा। और प्रोसेस बय प्रोसेस पूरी फॉम काे भरना होगा। इसमें उम्मीदवार को अपने ऑरिजनल दस्तावेज भी अपलोड करने होगें। पदों, वेतन, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://hphiqhcourt.nic.in पर उप्लब्ध है।