Government Jobs: दिवाली से पहले पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, 50 हजार से ज्यादा नौजवानों को मिली नौकरी
न्यूज हाइलाइट्स
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी 28 अक्टूबर, 2023 नौजवानों को खुश करते हुए 51 हजार नवनियुक्तों को अपॉइंटमेंट लेटर (Appointment Letters) दिए हैं। देशभर में 37 जगहों पर आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। यह नवनियुक्त अलग-अलग विभाग के लिए कई पदों पर किये गए हैं। एक बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं जो इस पहल का स्पोर्ट कर रहे हैं। इससे युवाओं को भर्ती प्रक्रिया पर यकीन बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस रोजगार मेला के दौरान युवाओं की भर्ती चिंता को भी दूर किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा बताया कि कई सेक्टर का विकास काफी तेजी से हो रहा है, जिससे युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर मिल रहे हैं।
देशभर से चुने गए रंगरूट रेलवे, डाक, गृह मामले, राजस्व, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और साक्षरता, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सहित कई विभागों के लिए अपॉइंटमेंट लेटर दी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत करते हुए ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes more than 51,000 appointment letters to newly inducted recruits. pic.twitter.com/11dauzD47p
— ANI (@ANI) October 28, 2023
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के मुताबिक, सरकार पिछले अक्टूबर से अब तक 5.5 लाख युवाओं को जॉब लेटर बांट चुकी है। रोजगार मेला योजना देश में बेरोजगारी कम करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। अधिकारियों ने कहा कि इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से, गृह मंत्रालय (एमएचए) विभिन्न सीएपीएफ जैसे सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, असम राइफल्स, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है। वर्मा ने कहा कि गृह मंत्रालय ने मिशन भर्ती के माध्यम से लगभग एक लाख पद भरे हैं, जिनमें से सीएपीएफ में लगभग 87,000 रिक्त पद भरे गए हैं। पीएमओ के मुताबिक, उम्मीद है कि रोजगार मेला युवाओं को रोजगार देने में अहम भूमिका निभा रहा है।
विज्ञापन