Government Job in Himachal || शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव के बाद युवाओं को रोजगार देने के प्रति काफी एक्टिव हो चुकी है। और लगातार प्रदेश में नहीं भारतीय प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से अपनी कैबिनेट बैठक में निकाली जा रही है वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हुई प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में 7000 से अधिक पदों को भरने का फैसला लिया गया था जिसमें प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े नसों के पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू करने को कहा गया है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में कई ऐसे अस्पताल है जहां पर पिछले काफी समय से नसों के पद खाली चले हुए हैं ऐसे में सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है और इन पदों को तुरंत भरने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार की ओर से की जाएगी। सामने आई जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आदर्श अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस करने का फैसला लिया है। मगर उससे पहले इन अस्पतालों में स्टाफ की भर्ती किए जाने की जरूरत है। इस कारण से भर्ती प्रक्रिया को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुरू कर दिया गया है।
भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित होने वाली नर्सों को आदर्श अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाओं पर लगाया जाएगा। इनमें से ज्यादातर अस्पताल ऐसे हैं, जहां नर्सों के अभाव में फार्मासिस्ट के बल पर ही काम निपटाया जा रहा है। ऐसे में इन नई भर्तियों के होने से मरीजों को सुलभता के साथ इलाज मिल पाएगा। गौर रहे कि हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल (Health Minister Colonel Dhani Ram Shandil) ने बताया था कि प्रदेश सरकार 1450 स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके बाद हाल ही संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद सृजित करने और भरने का फैसला लिया गया था।